Monday, January 16, 2017

Updated

*News UPDATE s*
📰📰📰📰📰📰📰
*पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री सुरजीत सिंह बरनाला का निधन*

सुरजीत सिंह बरनाला 1980 के दशक में ऐसे समय पर पंजाब के मुख्यमंत्री बने जब आतंकवाद चरम पर था.

*दंगल को मिला सर्वश्रेष्ठ फिल्म का फिल्मफेयर पुरस्कार*

62वें फिल्मफेयर पुरस्कार में दंगल को सर्वश्रेष्ठ फिल्म और आलिया भट्ट सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड मिला.

*गुजरात ने रणजी ट्रॉफी ख़िताब जीता*

पार्थिव पटेल ने 143 रन बनाये जबकि मनप्रीत जुनेजा ने 54 रन बनाये. दोनों की साझेदारी ने गुजरात को 265 रन का लक्ष्य पाने में सहायता की.

*हमारा चंद्रमा लगभग 4.51 अरब वर्ष पुराना: अध्ययन*

वैज्ञानिकों का सोचना है कि निर्माण के बाद चंद्रमा का अधिकांश सतह मैग्मा से ढक गया था. पहले के अध्ययन में चंद्रमा की उम्र इससे प्राप्त पत्थरों के आधार पर निर्धारित की गयी जो अनेकों टकराव के बाद वहां बिखरी थीं.

*इक्वाडोर को जी-77 देशों की अध्यक्षता प्राप्त हुई*

इक्वाडोर के राष्ट्रपति राफेल कोरेया ने कहा कि वे समाजिक और आर्थिक एकता का प्रसार करते रहेंगे.

*वाणिज्य मंत्रालय द्वारा एसईजेड इंडिया नामक एप लॉन्च किया गया*

वाणिज्य विभाग के एसईजेड प्रभाग ने अपनी व्यापक ई-गवर्नेंस पहल अर्थात एसईजेड ऑनलाइन सिस्टम द्वारा विशेष आर्थिक क्षेत्रों (एसईजेड) हेतु मोबाइल एप का विकास किया है.

*भारत में दत्तक ग्रहण विनियम लागू हुआ*

नियमों के नए सेट वर्ष 2015 के दत्तक ग्रहण कार्यक्रम का स्थान लेंगे तथा इससे देश में गोद लेने की प्रक्रिया को मजबूत बनाया जायेगा.

*69वां सेना दिवस दिवस 15 जनवरी को मनाया गया*

सेना दिवस भारतीय सेना के पहले लेफ्टिनेंट जनरल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है. उन्होंने 15 जनवरी 1949 को भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल का पदभार संभाला था.

*मनरेगा में रोजगार के लिए आधार कार्ड जरूरी*

मनरेगा के तहत प्रत्येक परिवार के एक सदस्य 100 दिन का रोजगार अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जाता है. योजना के अंतर्गत जो लोग पंजीकरण कराते हैं, उन्हें आधार की प्रति देनी होगी.

No comments:

Post a Comment